ट्रंप के सामने मोदी की दो-टूक, भारत-पाक के बीच मुद्दे द्विपक्षीय
फ्रांस में हो रहे जी-7 शिखर सम्मेलन में आज भारत के लिए बेहद अहम दिन है. शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैन्युअल मैक्रां के अलावा कई विदेशी नेताओं से मुलाकात की. इसके अलावा पीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप से भी मुलाकात की. प्रधानमंत्री बहरीन की यात्रा के बाद G-7 सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए रविवार को फिर फ्रांस पहुंचे. हालांकि भारत विकसित देशों के इस समूह का हिस्सा नहीं है, लेकिन फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों के विशेष आग्रह पर मोदी पहुंचे हैं. यह न्योता दोनों नेताओं के आपसी संबंध और बड़ी आर्थिक ताकतबियारित्ज में पीएम मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों से मुलाकात की
डोनाल्ड ट्रंप से मिले पीएम मोदी, यूएस राष्ट्रपति बोले-भारत-पाक मुद्दा द्विपक्षीय
पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन, जैव विविधता और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन पर चर्चा
जॉनसन को बधाई दीजी-7 सम्मेलन में पहुंचे मोदी ने रविवार को विभिन्न नेताओं से मुलाकात की. मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से भी मुलाकात की. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बताया, 'दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय संबंधों, रक्षा, सुरक्षा एवं व्यापार समेत कई मुद्दों पर बात हुई. मोदी ने एशेज श्रृंखला के तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की रोमांचक जीत पर भी जॉनसन को बधाई दी.'