RBI के पास 9.2 लाख करोड़ रुपये का कैश रिजर्व...सरकार के खाते में हो सकता जमा

By Tatkaal Khabar / 26-08-2019 11:40:51 am | 10876 Views | 0 Comments
#

केंद्र की नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से लाखों करोड़ रुपये जल्द मिल सकते हैं. दरअसल, आज होने वाली RBI की बोर्ड की बैठक में RBI के सरप्लस रिजर्व (Surplus Cash Reserves) पर फैसला होने की संभावना है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बिमल जालान (Bimal Jalan) कमेटी की रिपोर्ट में सरप्लस कैश रिजर्व के ट्रांसफर को सपोर्ट किया गया है. हालांकि रिपोर्ट में इस फंड को किस्तों में देने के लिए कहा गया है. गौरतलब है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पिछले हफ्ते बैंकों को 70 हजार करोड़ रुपये देने की घोषणा की थी.

बता दें कि बिमल जालान कमेटी के गठन का उद्देश्य यह जानना था कि RBI के पास फंड का कितना रिजर्व होना चाहिए. इसके अलावा उसे केंद्र सरकार को कितना लाभांश देना होगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी इसकी जानकारी नहीं मिली है कि RBI सरप्लस रिजर्व का कितना हिस्सा केंद्र सरकार को ट्रांसफर होगा. जानकारों की मानें तो RBI के पास 9.2 लाख करोड़ रुपये का रिजर्व है जो कि RBI के कुल बैलेंस का करीब 25 फीसदी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्र सरकार सरप्लस रिजर्व को घटाकर 14 फीसदी तक लाना चाहती है.