21 सितंबर वर्ल्ड क्लीनअप डे ..करोड़ों लोग पार्कों, जंगलों और समुद्र तटों एवं सार्वजनिक स्थानों सफाई करके वैश्विक अपशिष्ट प्रदूषण के खिलाफ लड़ेंगे जंग
वर्ल्ड क्लीनअप डे, 21 सितंबर 2019 के अवसर पर 150 से अधिक देश के करोड़ों लोग एक साथ मिलकर पार्कों, जंगलों और समुद्र तटों एवं सार्वजनिक स्थानों की सफाई करके वैश्विक अपशिष्ट प्रदूषण के खिलाफ जंग लड़ेंगे।
विश्व के अनेक देशों में से भारत अग्रणी भूमिका में है जो 'वर्ल्ड क्लीनअप डे' का हिस्सा है।
भारत के करोड़ों लोग 21 सितंबर को एक साथ मिलकर भारत में अलग-अलग स्थानों पर सफाई करने के लिए संकल्पित हैं।भारत के लगभग 28 राज्य व 5 केंद्र शासित प्रदेशों के अनगिनत लोग भारत को 'ग्रीन भारत' बनाने के लिए एक साथ मिलकर विश्व सफाई दिवस कोवर्ल्ड क्लीनअप डे की शुरुआत Let's do it world से हुआ था तथा लेट्स डू इट वर्ल्ड की शुरुवात 2008 में छोटे उत्तरी यूरोपीय देश एस्टोनिया में हुआ था जब 50,000 लोगों ने पूरे देश को केवल पांच घंटों में साफ कर दिया था
सफल बनाएंगे। भारत वैश्विक सफाई कार्यक्रम में भाग लेने वाले देशों में से एक होगा,जो सभी देशों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करेगा। लेट्स डू इट इंडिया का उद्देश्य न केवल कचरे को साफ करना है बल्कि जलवायु संकट की गंभीरता के बारे में जागरूकता बढ़ाना,कम खपत के प्रति व्यवहार परिवर्तन और अधिक टिकाऊ पर्यावरण नीतियों को अपनाने के लिए आम जन,समूहों,संगठनों और सरकारों को प्रेरित करना भी है।
'वर्ल्ड क्लीनअप डे' का आयोजन ' लेट्स डू इट इंडिया' के द्वारा किया जा रहा है। हमारा मिशन केवल सफाई के बारे में नहीं है, बल्कि वास्तव में इस समस्या को एक बार में और सभी के लिए रोकने के बारे में है। आज हमारे परिवेश के लिए कचरा एक समस्या बनता जा रहा है,कचरा जमीन,हवा,पानी सभी जगहों को बहुत तेजी से प्रदूषित कर रहा है।कचरे की रोकथाम के लिए हम 21 सितंबर को एक साथ मिलकर हम सफाई करेंगे और अपने परिस्थिकी तंत्र के संरक्षण की मुहिम में एक कदम आगे बढेंगे।
वर्ल्ड क्लीनअप डे की शुरुआत Let's do it world से हुआ था तथा लेट्स डू इट वर्ल्ड की शुरुवात 2008 में छोटे उत्तरी यूरोपीय देश एस्टोनिया में हुआ था जब 50,000 लोगों ने पूरे देश को केवल पांच घंटों में साफ कर दिया था।तब से एक ही दिन में एक देश की सफाई का मॉडल दुनिया भर में फैल गया है, जो सबसे तेजी से बढ़ते जमीनी स्तर के आंदोलनों में से एक है।
' वर्ल्ड क्लीनअप डे' में भारत के प्रयास तथा इसके उद्देश्यों को समझने के लिए लेट्स डू इट इंडिया के फेसबुक पेज, इंस्टाग्राम पेज देख सकते है और www.worldcleanupday.in पर ऑनलाइन और अधिक जानकारी ले सकते हैं।
आप सभी से सहृदय अनुरोध है कि दिनांक 21सितंबर 2019 को (स्थान),(राज्य) पर (समय) बजे पहुंच कर अपनी उपस्थिति दर्ज करें और इस नागरिक अभियान में जुड़कर इसे सफल बनाएं और अपनी पृथ्वी के संरक्षण के लिए बहुमूल्य योगदान दें।
'वर्ल्ड क्लीनअप डे' का आयोजन ' लेट्स डू इट इंडिया' के द्वारा किया जा रहा है। हमारा मिशन केवल सफाई के बारे में नहीं है, बल्कि वास्तव में इस समस्या को एक बार में और सभी के लिए रोकने के बारे में है। आज हमारे परिवेश के लिए कचरा एक समस्या बनता जा रहा है,कचरा जमीन,हवा,पानी सभी जगहों को बहुत तेजी से प्रदूषित कर रहा है।कचरे की रोकथाम के लिए हम 21 सितंबर को एक साथ मिलकर हम सफाई करेंगे और अपने परिस्थिकी तंत्र के संरक्षण की मुहिम में एक कदम आगे बढेंगे।
वर्ल्ड क्लीनअप डे की शुरुआत Let's do it world से हुआ था तथा लेट्स डू इट वर्ल्ड की शुरुवात 2008 में छोटे उत्तरी यूरोपीय देश एस्टोनिया में हुआ था जब 50,000 लोगों ने पूरे देश को केवल पांच घंटों में साफ कर दिया था।तब से एक ही दिन में एक देश की सफाई का मॉडल दुनिया भर में फैल गया है, जो सबसे तेजी से बढ़ते जमीनी स्तर के आंदोलनों में से एक है।
' वर्ल्ड क्लीनअप डे' में भारत के प्रयास तथा इसके उद्देश्यों को समझने के लिए लेट्स डू इट इंडिया के फेसबुक पेज, इंस्टाग्राम पेज देख सकते है और www.worldcleanupday.in पर ऑनलाइन और अधिक जानकारी ले सकते हैं।
आप सभी से सहृदय अनुरोध है कि दिनांक 21सितंबर 2019 को (स्थान),(राज्य) पर (समय) बजे पहुंच कर अपनी उपस्थिति दर्ज करें और इस नागरिक अभियान में जुड़कर इसे सफल बनाएं और अपनी पृथ्वी के संरक्षण के लिए बहुमूल्य योगदान दें।