जल संरक्षण पर 50 अरब डॉलर खर्च करेगा भारत:UN PM MODI

By Tatkaal Khabar / 23-09-2019 04:23:50 am | 11027 Views | 0 Comments
#

संयुक्त राष्ट्र की ओर से न्यू यॉर्क में प्रधानमंत्री मोदी जलवायु परिवर्तन को लेकर आयोजित शिखर सम्मेलन में दुनिया के देशों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि अगले कुछ सालों में भारत जल संरक्षण को लेकर करीब 50 अरब डॉलर खर्च करेगा. इसके साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि भारत गैर-परंपरागत (नॉन फॉसिल) ईंधन की हिस्सेदारी बढ़ायेगा. इतना ही नहीं, 2020 तक अक्षय ऊर्जा उत्पादन की क्षमता को 175 गीगावाट से बढ़ाकर 400 गीगावाट तक ले जायेगा.

पीएम मोदी ने न्यू यॉर्क में शिखर सम्मेलन में कहा कि जलवायु परिवर्तन की गंभीर चुनौतियों से निपटने के लिए विश्व पर्याप्त कदम नहीं उठा रहा. हमें व्यवहार में बदलाव लाने के लिए वैश्विक जल आंदोलन की जरूरत है. उन्होंने दुनियाभर के देशों को इस दिशा में गंभीर होने की बात कही. उन्होंने साफ कहा कि अब बात करने का वक्त गुजर चुका है और अब दुनिया को काम करने की जरूरत है. उन्होंने यह भी कहा कि इस दिशा में जितने प्रयास होने चाहिए उतने नहीं हो रहे हैं.

इससे पहले पीएम मोदी ने कहा कि यह सुखद संयोग है कि न्यू यॉर्क दौरे में मेरी पहली सभा जलवायु परिवर्तन पर हो रही है.