अरुण जेटली के परिवार ने पेंशन लेने से किया इनकार

By Tatkaal Khabar / 30-09-2019 06:21:04 am | 10736 Views | 0 Comments
#

Delhi :  अरुण जेटली के परिवार ने राज्यसभा सभापति को पत्र लिखकर पेंशन राज्यसभा के उन कर्मचारियों को दान करने को कहा है जिनकी सैलरी कम है. जेटली के परिवार ने पेंशन लेने से मना कर दिया था. परिवार के फैसले के बाद अब उनकी पेंशन राज्यसभा के कम सैलरी वाले कर्मचारियों की दी जा सकती है.

भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) के दिग्गज नेता और पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का लंबी बीमारी के बाद 23 अगस्त को एम्स में 66 वर्ष की आयु में निधन हो गया था. सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद जेटली को 9 अगस्त को अखिल भारतीयअरुण जेटली के परिवार ने पेंशन लेने से किया इनकारउन कर्मचारियों में बांटी जाए रकम, जिनकी सैलरी कम

आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया था.