जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा के सेब बागान में आतंकियों की दिल्ली को दहलाने की गहरी साजिश
खुफिया रिपोर्ट मिली जानकारी से अधिकारियों के हांथ-पांव फूल गए. दिल्ली पुलिस ने आनन-फानन में दिल्ली के कई इलाकों में स्वाट कमांडो के साथ मिलकर सर्च ऑपरेशन चलना शुरू कर दिया.दरसअल, दिल्ली पुलिस को जो खुफिया रिपोर्ट 2 अक्टूबर को मिली उसमें खुलासा किया गया है कि आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का खूंखार कमांडर अबु उस्मान ने 5 दिन पहले जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा इलाके में एक सेब के बागान में आतंकियों के साथ मीटिंग की. उस मीटिंग में अबु उस्मान ने कहा, 'जल्द ही जम्मू और दिल्ली में बड़े आतंकी हमले की गुड न्यूज मिलने वाली है. इन दोंनो शहरों में हमारे भाई हमले के लिए पहले ही पहुंच चुके हैं.'आतंकी हमले की साजिश, हाई अलर्ट पर दिल्लीजम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा में जैश की इस मीटिंग में कमांडर अबु उस्मान के अलावा 2 कश्मीरी आतंकी और 1 पाकिस्तानी आतंकी भी मौजूद था. अबु के पास स्नाइफर राइफल और बाकी आतंकियों के पास AK-47 और हेंड ग्रेनेड था. दिल्ली पुलिस को मिले इस अलर्ट के बाद पूरे दिल्ली में हाई अलर्ट जारी कर दिया है और कई जगहों पर रेड की गई. दिल्ली पुलिस इसलिए भी इस अलर्ट को लेकर गंभीर है, क्योंकि मौका त्योहारों का चल रहा है. सूत्रों के मुताबिक, इनपुट को भी रिलायबल माना जा रहा है.