कामाख्या देवी शक्तिपीठ में कराएं शत्रुदमन के लिए मां बगलामुखी विशिष्ट पूजा

By Tatkaal Khabar / 05-10-2019 02:13:15 am | 13813 Views | 0 Comments
#

राजयोग की देवी माता बगलामुखी का मंदिर कामाख्या देवी शक्तिपीठ के निकट असम राज्य में स्थित है । मां भगवती बगलामुखी का महत्व समस्त देवियों में सबसे विशिष्ट है । नवरात्रि में मां बगलामुखी का अधिक से अधिक जप करना विशेष फलदायी होता है । पूजा ऑर्डर करके भी किया जाता है , एक दिन पहले  फोन पर सारी जानकारी दी जातीहै  व पूजा के दिन पंडित जी द्वारा फोन पर आपका संकल्प कराया जाता है ।


देवी की पूजा के लाभ होगी सुख समृद्धि की प्राप्ति
मिलेगी शत्रु पर विजय
राजनीति के क्षेत्र में मिलती है सफलता
दीर्घकाल से चल रहे मुकदमों में होती है जीत
कार्यक्षेत्र में प्राप्त होता है उच्च पद
असाध्य रोगों का होता है नाश
यह पूजा कैसे की जाएगी?
पूजा ऑर्डर करने के पश्चात, एक दिन पहले हमारे द्वारा आपको फोन पर सारी जानकारी दी जाएगी व पूजा के दिन पंडित जी द्वारा फोन पर आपका संकल्प कराया जाएगा ।
प्रसाद:
पीला कपड़ा
पंचमेवा
हल्दी की गांठ
कामाख्या देवी की फोटो
सूखा पीला प्रसाद