स्विस बैंक में कालाधन रखने वालों की अब खैर नहीं: PMमोदी
स्विस बैंक ने केंद्र की मोदी सरकार को कालाधन रखने वाले भारतीयों के डिटेल दिए हैं स्विस बैंक काला धन रखने वालों की अब खैर नहीं है.. स्विस बैंक ने भारतीय नागरिकों के खाते के बारे में जानकारियों की पहली लिस्ट मोदी सरकार को सौंपी है.
बता दें कि भारत और स्विटजरलैंड के बीच हुए ऑटोमैटिक एक्सचेंज ऑफ इन्फॉर्मेशन फ्रेमवर्क (AEOI) के तहत यह संभव हो पाया है. स्विस बैंक द्वारा भारतीय नागरिकों के काले धन संबंधी जानकारियों को साझा करना मोदी सरकार की काले धन से लड़ाई को लेकर एक बड़ा कदम माना जा रहा है.
भारत समेत 75 देशों से स्विट्जरलैंड फेडरल टैक्स एडमिनिस्ट्रेशन (FTA) ग्लोबल फ्रेमवर्क(AEOI) के आधार पर कालाधन संबंधी वित्तीय जानकारी साझा कर रहा है. स्विस बैंक द्वारा भारत को साझा की गई जानकारियों में यह भी बताया गया है कि इन खाते में फंड कहां से आया है. इसके अलावा फंड कहां ट्रांसफर किया गया है.
यहां तक कि अगर कोई खाता एक दिन के लिए भी ऑपरेशनल रहा है तो उसके बारे में भी जानकारी दी गई है. फिलहाल खातों संबंधी वित्तीय जानकारी की यह पहली लिस्ट सौंपी गई है. स्विस बैंक अगली लिस्ट सितंबर 2020 तक भारत को सौंपेगा.