क्या सारा अली खान और कार्तिक आर्यन के बीच आ गई हैं दूरियां ?
सारा अली खान और कार्तिक आर्यन अपनी लव स्टोरी से फैंस को उत्साहित करने के बाद अब सब कुछ खत्म कर रहे हैं. ये कपल अलग हो चुके हैं, क्योंकि सारा अली खान और कार्तिक आर्यन एक दूसरे के लिए समय निकाल पाने में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं, अपने हैक्टिक शेड्यूल के चलते. मुंबई मिरर के एक रिपोर्ट कि मानें तो कार्तिक आर्यन और सारा अली खान ने एक दूसरे को समय देने की पूरी कोशिश की, एक दूसरे के फिल्म सेट पर जा-जाकर, लेकिन अब एक दूसरे के साथ वी टाइम व्यतीत कर पाने असफल हो साबीत हो रहे हैं.
एक सोर्स कि मानें तो दोनो अलग हो चुके हैं, सारा अली खान और कार्तिक आर्यन के बीच किसी भी तरह की कोई करवाहट नहीं है. दोनो एक दूसरे के साथ अभी भी टच में है, और एक दूसरे से बात भी करते हैं. सारा अली खान और कार्तिक आर्यन अभी भी दोस्त रहेंगे. कार्तिक आर्यन और सारा अली खान को कई बार एक साथ स्पॉट किया गया, जिसके चलते उन दोनो को प्रेशल भी महसूस होता था.
इसके साथ ये भी खबर आई थी कि सारा अली खान और कार्तिक आर्यन ने इंगेजमेंट कर ली है. इसलिए सारा अली खान और कार्तिक आर्यन ने डिसाइड किया है कि कुछ समय एक दूसरे से लेकर अपने करियर पर फोकस किया जाए. इसके साथ ही सोर्स ने ये भी खुलासा किया कि अब ये एक्स कपल अपनी फिल्म आज कल का एक साथ प्रमोशन करते हुए नजर आने वाले हैं.