सऊदी अरब ने छह गुना बढ़ाई वीजा फीस...
सऊदी अरब ने अपना वीजा शुल्क में लगभग छह गुना बढ़ा दिया है, जिससे हज यात्रा पर बड़ा असर पड़ेगा और यात्रा महंगी हो जाएगी. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सऊदी अरब के इस कदम से कई मुस्लिम देश इस कदम से नाराज हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि सिंगल एंट्री वीजा पर अब 93 डॉलर से बढ़कर 533 डॉलर का खर्च आएगा, एक मल्टीपल एंट्री में 6 महीने के वीजा पर 800 डॉलर और एक साल के वीजा पर 1,333 डॉलर का खर्च आएगा. संशोधित वीज़ा शुल्क सभी पर्यटकों, धार्मिक या व्यापारिक आगंतुकों पर लागू होगा. हालांकि पहली बार यात्रा करने वालों को छूट दी गई है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि यह योजना, वित्त और अर्थव्यवस्था के सऊदी मंत्रालयों की सिफारिश पर आधारित थी, जो 2 अक्टूबर को लागू हुई और नए इस्लामिक वर्ष की शुरुआत के साथ हुई. नए नियमों को तेल पर राज्य की निर्भरता को कम करने और आव्रजन शुल्क सहित अन्य क्षेत्रों में राजस्व बढ़ाने के लिए एक व्यापक अभियान के हिस्से के रूप में देखा जा रहा है.