Dhanteras 2019 : सोना खरीदने से पहले SBI का ये जबरदस्त ऑफर जरूर जाने

By Tatkaal Khabar / 23-10-2019 03:18:14 am | 14472 Views | 0 Comments
#

धनतेरस (dhanteras 2019) के मौके पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है। अगर आप धनतेरस पर Gold खरीदने की प्लानिंग कर रहे है तो ये खबर आपकी खुशी को दोगुनी कर देगी। जी हाँ, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) आपके लिए एक जबरदस्त ऑफर लेकर आया है। SBI ऑफर के तहत आपको सोने की खरीदने पर 32 फीसदी तक की छूट मिल सकती है।SBI की तरफ से फेस्टिव ऑफर के तहत 30 अक्टूबर तक सोने की खरीदारी पर शानदार ऑफर दिए जा रहे हैं। अगर आप इस छूट का लाभ उठाना चाहते हैं तो SBI की YONO ऐप के जरिए ज्वेलरी की खरीदारी कर सकते हैं।SBI की YONO के जरिए सोने की खरीद करने पर बैंक अलग – अलग बैंड्स पर तरह-तरह के ऑफर दे रहा है। तनिष्क से सोने की खरीद पर आपको 1500 रुपये तक की छूट मिल सकेगी, वहीं CANDERE या कल्याण ज्वैलर्स से सोना खरीद कर SBI YONO के जरिए भुगतान करने पर आपको 20 फीसदी तक की छूट मिलेगी। वहीं अगर आप PCJ ज्वैलर्स के यहां से सोना खरीदते हैं तो आपको 32 फीसदी तक की छूट मिल सकती है।