महाराष्ट्र में सरकार आखिर कब ? सोनिया गांधी से मिलने पहुंचे शरद पवार
लम्बे समय से चली आ रही ओहा पोह की स्थिति में महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर चर्चा करने के लिए एनसीपी के मुखिया शरद पवार ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की। शिवसेना, एनसीपी, और कांग्रेस के बीच कई दौर की बातचीत के बाद भी अब तक सरकार के गठन को लेकर सहमति नहीं बन सकी है। हालांकि तीनों दलों ने पिछले दिनों एक मीटिंग में कॉमन मिनिमम प्रोग्राम पर सहमति बनने की बात कही थी।
हालांकि सोनिया गांधी से मुलाकात से पहले शरद पवार ने एक टिप्पणी कर सस्पेंस बढ़ा दिया था कि एनसीपी और कांग्रेस साथ मिलकर चुनाव लड़े थे। इसके अलावा बीजेपी और शिवसेना साथ में लड़े थे, जिन्हें जनादेश मिला है। ऐसे में बीजेपी और शिवसेना से ही पूछा जाना चाहिए कि वे क्या कर रहे हैं। हम अपनी राजनीति करेंगे।
इस बीच बीजेपी के साथ एनडीए का हिस्सा रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के नेता रामदास आठवले ने शिवसेना के साथ सहमति का फॉर्म्युला पेश किया है। आठवले ने कहा कि मैंने संजय राउत से बात की और 3 साल बीजेपी और 2 साल शिवसेना के सीएम का फॉर्म्युला पेश किया। आठवले ने कहा कि संजय राउत ने कहा कि यदि बीजेपी इस पर राजी होती है तो हम सोचेंगे।