महाराष्ट्र में पंकजा मुंडे के तेवर हुए बगावती कहा- BJP चाहे तो निकाल दे..

By Tatkaal Khabar / 12-12-2019 02:00:45 am | 10809 Views | 0 Comments
#

महाराष्ट्र के स्वर्गीय बीजेपी नेता गोपीनाथ मुंडे की जयंती है इस मौके पर उनकी बेटी पंकजा मुंडे ने बीड जिले में एक रैली का आयोजन किया है. महाराष्ट्र की राजनीति में यह अहम दिन है क्योंकि इस रैली में पंकजा मुंडे ने बीजेपी के खिलाफ बगावती तेवर दिखाते हुए पार्टी नेताओं के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इस रैली में पंकजा के साथ एकनाथ खड़से भी मंच साझा कर रहे हैं. पंकजा मुंडे ने रैली में कहा कि ये छोटी-मोटी हार उनके लिए कोई मायने नहीं रखती हैं. आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव में शिकस्त के बाद पंकजा मुंडे ने बीजेपी के नेताओं के विद्रोह कर रखा है. 

आपको बता दें गोपीनाथ मुंडे की जयंती पर आयोजित इस रैली के मंच पर महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस के करीबी और महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल भी मौजूद रहे. रैली में भाषण के दौरान एकनाथ खड़से ने चंद्रकांत पाटिल के सामने ही देवेंद्र फडणवीस पर हमला बोलते हुए कहा कि पार्टी में नेता घुटन महसूस कर रहे हैं. एकनाथ खड़से के भाषण के बाद पंकजा मुंडे ने रैली में आए लोगों से आग्रह किया कि चंद्रकांत पाटिल के बोलते समय कोई भी हूटिंग नहीं करेगा.