Surya Grahan 2019: Solar Eclipse के दौरान क्या करें और क्या नहीं?

By Tatkaal Khabar / 25-12-2019 03:18:27 am | 14720 Views | 0 Comments
#

साल का अंतिम सूर्य ग्रहण 26 दिसंबर को लगने जा रहा है, जिसका सूतक आज यानी 25 दिसंबर को रात 8 बजकर 17 मिनट पर शुरू हो गया. यह सूर्य ग्रहण भारत समेत कई देशों में दिखेगा.ग्रहण काल 26 दिसंबर को सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजकर 57 मिनट तक रहेगा. ग्रहण काल की अवधि 5 घंटे 36 मिनट की होगी. सूतक समय को सामान्यता अशुभ मुहूर्त समय के रुप में प्रयोग किया जाता है.इसे एक ऐसा समय कहा जा सकता है, जिसमें शुभ कार्य करने वर्जित होते है. धार्मिक नियमों के अनुसार ग्रहण के 12 घंटे से पूर्व ही सूतक समय आरम्भ हो जाता है.