“विश्व सरकार ही विश्व की समस्त समस्याओं का समाधान है”
लखनऊ, 11 जनवरी 2020: विश्व विख्यात शिक्षाविद एवं सीoएमoएसo के संस्थापक डॉ जगदीश गाँधी ने विश्व के समस्त राष्ट्राध्यक्षों से यह अपील की है कि वो शीघ्र एक मीटिंग करे और एक विश्व सरकार का निर्माण करें ताकि दुनिया के 2.5 अरब से अधिक बच्चों और आगे आने वाली पीढ़ियों का भविष्य सुरक्षित हो सके। आज संयुक्त राष्ट्र अमेरिका तथा ईरान आमने-सामने आ गए है, जिससे कि तृतीय विश्व युद्ध कि संभावना बढ़ गयी है। तृतीय विश्व युद्ध ना हो, इसलिये डॉ जगदीश गाँधी ने समस्त राष्ट्राध्यक्षों से यह अपील करी है कि शीघ्र–अतिशीघ्र एक ग्लोबल मीटिंग बुला कर विश्व सरकार का गठन करें क्योंकि "विश्व सरकार ही विश्व की समस्त समस्याओं का समाधान है"।प्रेस एवं मीडिया को सम्बोधित करते हुए डॉ जगदीश गाँधी ने बताया कि सिटी मोंटेसरी स्कूल प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस, 26 जनवरी 2020 को महात्मा गाँधी की 150वीं वर्षगाँठ के अवसर पर विश्व शांति व विश्व एकता कि ओर पहल करते हुए एक झांकी प्रस्तुत करेगा। डॉ गाँधी ने कहा कि “हमें आशा है कि यह विशिष्ट झांकी ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ तथा ‘जय जगत’ की विचारधरा का सन्देश पूरे विश्व में देगी”। डॉ जगदीश गाँधीसंस्थापकसिटी मांटेसरी स्कूल, लखनऊ