GST के बाद से मारूति सुजुकी कंपनी को हुआ है सबसे ज्यादा फायदा
मारुती सुजुकी कंपनी को ऑटोमोबाइल में GST के बाद सबसे अच्छा प्रॉफिट रहा है क्यूंकि GST के लागू होने के बाद इसका सबसे बड़ा प्रभाव ऑटोमोबाइल सेक्टर पर पड़ा है, जिसमें से सबसे अधिक लाभ मारुति सुजुकी को मिला है। रिर्पोट की मानें तो कंपनी ने जुलाई महीने में सबसे अधिक बिक्री के आंकड़े को छुआ है।
जुलाई में मारुति सुजुकी ने 1.65 लाख कारें बेचीं और इसमें 20 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई। कॉम्पैक्ट सेगमेंट में सबसे अधिक 63,116 कारें बिकीं। आपको बताते चलें कि पिछले महीने जुलाई में मारुति सुजुकी ने कॉम्पैक्ट सेगमेंट में 50,362 कारें बेची थीं। इसमें सालाना आधार पर 25 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई है।
रिर्पोट अनुसार, यह देश की दूसरी सबसे अधिक बिकने वाली कार बन गई। मारुति सुजुकी बलेनो की बिक्री अपने नेक्सा शोरूम के जरिए करती है। पिछले साल जून में कंपनी ने जुलाई महीने के दौरान 9,057 बलेनों बेची थीं और इस जुलाई में 19,153 बलेनो की बिक्री हुई। बलेनों के 12 वैरिएंट्स में से सबसे अधिक बलेनों आरएस की बिक्री हुई जिसकी कीमत 5.26 लाख से लेकर 8.43 लाख रुपए तक है।