Defence Expo में पीएम मोदी ने चलाई वर्चुअल गन
लखनऊ: रक्षा उत्पादों की प्रदर्शनी डिफेंस एक्सपो 2020 (Defence Expo 2020) का पीएम मोदी ने उद्घाटन किया. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा, 'भारत द्वारा आर्टिफीशियल इंटेलिजेन्स में आने वाले सालों में कम से कम 25 प्रोडक्ट लांच किए जाएंगे. उन्होंने कहा, लखनऊ में डिफेन्स एक्सपो का होना यहां के पूर्व सांसद रहे अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) के सपने के पूरा होने जैसा है. अटलजी ने जो सपना देखा था, उसके लिए कई कदम उठाए और बीते 5 साल में इसमें बहुत तेजी आई है.'इसके बाद मोदी ने जहां सेना के हैरतअंगेज करने वाले टैंक, हेलीकॉप्टर और जांबाजों का युद्ध कौशल देखा वहीं कुछ आधुनिकतम हथियारों का जायजा लिया. एक्सपो में मौजूद एक्सपर्ट ने पीएम मोदी को आधुनिकतम हथियारों के बारे में जानकारी दी. पीएम मोदी ने हथियारों को देखा और वर्चुअल शूटिंग रेंज में निशाना भी लगाया. उन्होंने वर्चुअल शूटिंग रेंज में कई गोलियां भी चलाईं.एक्सपर्ट की माने तो वर्चुअल शूटिंग रेंज साइंस पर आधारित तकनीक है जिससे बिना गोलियां बर्बाद किए निशाना लगा सकते हैं. इससे तकनीक से बंदूक की क्षमता ही जांच सकते हैं. सैन्य सेवा से जुड़े लोगों की माने तो सैनिकों के लिए ये ट्रेनिंग बेहद जरूरी है. विशेषज्ञों ने बताया कि पीएम जहां मौजूद थे वो वर्चुअल शूटिंग रेंज थी.