वोटबैंक की राजनीति के कारण राष्ट्र निर्माताओं को भी भूलने लगा है विपक्ष:PMमोदी

By Tatkaal Khabar / 06-02-2020 03:37:18 am | 12436 Views | 0 Comments
#

प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को संसद के बजट सत्र के छठे दिन राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब दिया। वे डेढ़ घंटे से भी ज्यादा समय तक बोले। इस दौरान मोदी ने सरकार की उपलब्धियों का बखान करने के साथ विपक्षी दलों को विभिन्न मुद्दों पर आड़े हाथ लिया। इसके साथ ही कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी, राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी इस समय राष्ट्रपति के अभिभाषण पर राज्यसभा में जवाब दे रहे हैं। 

पीएम मोदी ने कहा कि जनगणना और एनपीआर सामान्य गतिविधियां है जो देश में पहले भी होती रही हैं। लेकिन जब वोटबैंक राजनीति हो तो खुद एनपीआर को 2010 में लाने वाले लोग आज जनता के बीच भ्रम फैला रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस और उसके साथी इस देश के राष्ट्र निर्माताओं को भी वोटबैंक की राजनीति के कारण भूलने लगे हैं, यह बहुत बड़ा चिंता का विषय है। पीएम मोदी ने विपक्ष से कहा कि हमारे पास आपके एनपीआर का रिकॉर्ड है। हमलोग 2014 से यहां है. क्या हमने कोई मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि आपके 2010 के एनपीआर के आधार पर किसी को तंग नहीं किया है।

CAA पर पीएम मोदी ने बोला कांग्रेस पर हमला
संशोधित नागरिकता कानून (CAA) पर कांग्रेस पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा- उस समय क्यों नहीं कांग्रेस ने पाकिस्तान से आने वाले शरणार्थियों के विषय में नॉन मुस्लिम के बजाय आने वाले सभी लोगों को लिखा। 


पीएम मोदी ने कहा कि ब्रू जनजाति की समस्याओं को अपने खत्म कर दिया है। उन्होंने कहा कि नार्थ ईस्ट अभूतपूर्व शांति के साथ आज भारत की विकास यात्रा का एक अग्रिम भागीदार बना है। उन्होंने कहा कि 40-50 वर्षों से नॉर्थ ईस्ट में हिंसक आंदोलन चलते थे, लेकिन आज वो आंदोलन समाप्त हुए हैं और शांति की राह पर नॉर्थ ईस्ट आगे बढ़ रहा है।