उत्तर भारत पर भीषण कड़ाके की की ठंड से राहत धूप निकलने से हुआ आराम
उत्तर प्रदेश में ठंडक से सैकड़ों लोगों की मृत्यु हुई जबकि सरकार द्वारा बचाने के सारे इंतजाम किए गए थे
बीते 10 दिनों से लखनऊ और उत्तर भारत समेत बहुत से शहरों में पहुंची कड़ाके की ठंड पड़ रही थी आज 14 15 जनवरी से कुछ राहत मिली है सूर्य देव के दर्शन हो रहे हैं