औरंगाबाद ट्रेन हादसे में मारे गए सभी मजदूरों की हुई शिनाख्त

By Tatkaal Khabar / 08-05-2020 02:28:08 am | 12870 Views | 0 Comments
#

महाराष्ट्र के औरंगाबाद में गुरुवार देर रात हुए रेल हादसे में सभी 16 प्रवासी मजदूरों की जान चली गई. पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि सभी 16 मजदूर मध्य प्रदेश के रहने वाले थे. पुलिस ने कहा कि सभी की शिनाख्त हो गई है इनमें से 11 शहडोल जिले और 5 लोग उमरिया जिले के रहने वाले थे. ये सभी मजदूर औरंगाबाद से मध्य प्रदेश स्थित अपने गृह जनपद के लिए ​पैदल ही निकले थे. करीब 40-45 किलोमीटर पैदल चलने के बाद ये सभी थककर औरंगाबाद-जालना रेलवे ट्रैक पर सो रहे थे.



इन मजदूरों पर थकान इतनी हावी थी कि इन्हें मालगाड़ी के आने का पता ही नहीं चला. ये गहरी नींद में सोते रहे और इनके ऊपर से मालगाड़ी गुजर गई. औरंगाबाद के एसपी मोक्षदा पाटिल ने बताया कि दर्दनाक हादसे में जान गंवाने वाले सभी मजदूर भुसावल के लिए निकले थे. यहां से वे श्रमिक स्पेशल ट्रेन के जरिए मध्य प्रदेश लौटना चाहते थे.



वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर इस हादसे पर गहरा दुख प्रकट किया. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी इस हादसे पर ट्वीट किया, सीएम शिवराज ने दुख जताते हुए लिखा कि 'औरंगाबाद में हुए रेल हादसे से हृदय पर ऐसा कुठाराघात हुआ है कि मैं उसे शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकता! संवेदना से मन भर जाता है. मैंने रेल मंत्री  पीयूष गोयल से बात की है और उनसे त्वरित जांच और उचित व्यवस्था की मांग की है.'

उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, 'उसके अलावा प्रदेश सरकार की तरफ से हर एक मृतक श्रमिक के परिजनों को 5 लाख दिए जाएंगे और घायलों के इलाज की पूरी व्यवस्था की जाएगी. मैं विशेष विमान से उच्च अधिकारियों की एक टीम भेज रहा हूं, जो वहां पर मृतकों के अंतिम संस्कार की व्यवस्था करेगी और घायलों को हर सम्भव मदद करेगी.'


1) नसिंग गोंड, शहडोल
2) निरवेश सिंग गोंड, शहडोल
3) बुद्धराज सिंग गोंड, शहडोल
4) अच्छेलाल सिंग, उमरिया
5) रबेंन्द्र सिंग गोंड, शहडोल
6) सुरेश सिंग कौल, शहडोल
7) राजबोहरम पारस सिंग, शहडोल
8) धर्मेंद्रसिंग गोंड, शहडोल
9) बिगेंद्र सिंग चैनसिंग, उमरिया
10) प्रदीप सिंग गोंड, उमरिया
11) संतोष नापित, शहडोल
12) ब्रिजेश भेयादीन, शहडोल
13) मुनीमसिंग शिवरतन सिंग, उमरिया
14) श्रीदयाल सिंग, शहडोल
15) नेमशाह सिंग, उमरिया
16) दिपक सिंग, शहडोल

गंभीर रुप से घायल
सज्जन सिंग धुर्वे, मंडला

हादसे से बचे तीन

1) इंद्रलाल धुर्वे, मंडला
2) वेरेंद्र सिंग गौर, उमरिया
3) शिवमान सिंग गौर, शहडोल