"अदानी फाउंडेशन ने गृह विभाग उत्तर प्रदेश को हैंडमेड खादी से बने हुए मास्क सौपे..

By Tatkaal Khabar / 09-05-2020 03:22:37 am | 15239 Views | 0 Comments
#

Lucknow :  लखनऊ उत्तर प्रदेश
आज पूरा देश कोविड-19 के संक्रामक विपदा से जूझ रहा है पूर्व में अदानी ग्रुप आफ कंपनीज ने प्रधानमंत्री सहायता कोष में अपनी सहायता की थी सर्वविदित है .उत्तर प्रदेश में भी अदानी फाउंडेशन अपनी पूरी जिम्मेदारी और प्रतिबद्धता के साथ अग्रिम पंक्ति में आगे बढ़कर भागीदारी कर रहा है कठिन घड़ी में उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह प्रवेश अवस्थी को अदानी समूह के कारपोरेट अफेयर्स के नॉर्थ इंडिया हेड आनंद सिंह बिसेन ने स्वयं पहुंचकर हाथ से बने हुए खादी के निर्मित पुलिस प्रशासन विभाग को मास्क सौपे जो पुलिस विभाग केअदानी फाउंडेशन का एक अपना समाज के प्रति अलग संवेदनशील दृष्टिकोण है हम आज देशवासी एक कठिन विपदा की घड़ी से जूझ रहे हैं इस महामारी में अदानी फाउंडेशन हर संभव सहायता करने के लिए प्रतिबद्ध है और करता रहेगा और कारपोरेट हेड होने के नाते मैं सदैव सरकार और जनता के साथ सेवा करने के लिए कृत संकल्पित हूं
"आनंद सिंह बिसेन" (कारपोरेट हेड उत्तर भारत)

काम आएंगे और पूर्णतया स्वदेशी और हस्त निर्मित है आने वाले समय को देखते हुए अदानी फाउंडेशन ऐसे ही सेवा करता रहेगा...