3 दिन में Coronavirus केस दोगुने होने वाले अब 13 दिन में हो रहे : डॉ हर्षवर्धन
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने रविवार को बताया की भारत में लॉकडाउन का फैसला सही समय पर लिया गया था और इसके अच्छे परिणाम आ रहे है.उन्होंने बताया की कोरोना वायरस की इस लड़ाई में भारत की स्थिति अन्य देशों की तुलना में बाकी देशों से बेहतर है.
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा ' देश में लॉकडाउ का फैसला सही समय पर लिया गया था. अन्य देशों ने इस फैंसले को लेने में कई दिन बर्बाद कर दिए थे.कुछ देशों में जब स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गयी तो उन्होंने लॉकडाउन का फैंसला लिया और ज्यादातर स्थानों पर आंशिक लॉकडाउन लगाया गया था. हमने समय रहते ये कड़ा फैंसला लिया जिसके आज सकारात्मक परिणाम मिल रहे हैं.
उन्होंने देश में कोरोनावायरस की स्थिति को लेकर कहा कि देश में लॉकडाउन से पहले कोरोनावायरस के मामलों का दोगुने होने का समय 3.4 दिन था लेकिन अब ये बढ़कर 13 दिन से भी ज्यादा हो गया है.लॉकडाउन और इसके सभी दिशानिर्देशों ने शक्तिशाली सामाजिक टीका के रूप में काम किया है.
बात करें देश में कुल आंकड़ो की तो पिछले 24 घंटों में देश में 6767 नए मामले सामने आए है.वहीं देश में कुल संक्रमितों की संख्या 1 लाख 31 हजार तक पहुंच गयी है.