भारत में कोरोना का रिकवरी रेट 41.6 फीसदी, मृत्यु दर में भी आई कमी : स्वास्थ्य मंत्रालय

By Tatkaal Khabar / 26-05-2020 02:19:20 am | 11302 Views | 0 Comments
#

 देश में कोरोनावायरस के ताजा हालात पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि प्रत्येक लॉकडाउन के साथ हमारे देश में संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों का प्रतिशत बढ़ता चला गया है। उन्होंने कहा कि दुनिया के अन्य देशों की तुलना में हमारे यहां संक्रमण के मामले काफी कम रहे। इसके अलावा मृत्यु दर के मामले में भी हम ज्यादा बेहतर स्थिति में हैं। हम उचित मात्रा में टेस्टिंग करने में जुटे हुए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कोरोना के अब तक देश में कुल 60,490 मरीज ठीक हो चुके हैं। रिकवरी रेट में सुधार जारी है, वर्तमान में यह 41.61 प्रतिशत है। लव अग्रवाल के मुताबिक, मृत्यु दर में भी कमी आई है, हमारा मृत्यु दर 3.3 प्रतिशत से घटकर 2.87 प्रतिशत हो चुका है।स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक, दुनिया में प्रति लाख जनसंख्या पर 4.4 मौतें हुई हैं, जबकि भारत में प्रति लाख जनसंख्या पर 0.3 मौतें हुई हैं, जो दुनिया में सबसे कम है। यह लॉकडाउन, समय पर पहचान और कोविड-19 के मामलों के प्रबंधन के कारण हुआ है।

स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, मंगलवार को देश में कोरोनावायरस के 6,535 नए मामले आए और 146 लोगों की मौत हुई है। अब कोरेाना के कुल मामले 1,45,380 हुए हैं। अब तक 4167 लोगों की की मौत हुई है। फिलहाल देश में 80,722 सक्रिय केस हैं और 60,490 लोग ठीक हो चुके हैं।