छत्तीसगढ़ के पहले CM अजीत जोगी का दिल का दौरा पड़ने से निधन

By Tatkaal Khabar / 29-05-2020 02:54:44 am | 14068 Views | 0 Comments
#

अजीत जोगी का आज रायपुर में निधन हो गया.छत्तीसगढ़ राज्य के वह पहले मुख्यमंत्री रहे . पिछले 20 दिन में उनका तीसरी बार दिल का दौरान पड़ा था. उनके बेटे अमित जोगी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. जोगी ने 74 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. तीसरी बार दिल का दौरा पड़ने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें 45 मिनट तक बचाने की कोशिश की, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका.

शुक्रवार को दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर अजीत जोगी ने आखिरी सांस ली. वह साल 2000 से 2003 के बीच छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री रहे थे. वह राज्य के पहले मुख्यमंत्री भी बने थे. बेटे अमित जोगी ने ट्वीट किया, "20 वर्षीय युवा छत्तीसगढ़ राज्य के सिर से आज उसके पिता का साया उठ गया. केवल मैंने ही नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ ने नेता नहीं, अपना पिता खोया है."