CORONAVIRUS INDIA UPDATE :COVIDमामलों में अब तक की सबसे बड़ी उछाल, पिछले 24 घंटे में 8,380 नए केस, 193 मौतें

By Tatkaal Khabar / 31-05-2020 03:35:43 am | 12000 Views | 0 Comments
#

लॉकडाउन (Lockdown) में ढील के बीच भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. देश में कोरोना (Covid-19) संक्रमितों का कुल आंकड़ा 1.82 लाख के ऊपर पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से आज जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोनावायरस मरीज़ों की कुल संख्या बढ़कर 1,82,143 हो गई है और जबकि इस वायरस से अब तक 5,164 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 8,380 नए मामले सामने आए हैं और 193 लोगों की जान गई है. पिछले 24 घंटो में अब तक सबसे ज़्यादा मामले सामने आए हैं. हालांकि, राहत की बात यह है कि 86,984 मरीज कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. इस बीच, शनिवार को देश में लागू लॉकडाउन (Lockdown) को कंटेनमेंट ज़ोन तक सीमित करके अवधि को 30 जून तक बढ़ाने का फैसला किया गया. 

दिल्ली पुलिस के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर शेषमणि पांडेय की कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत हो गई है. दिल्ली पुलिस में कोरोनो से किसी पुलिसकर्मी की मौत का ये दूसरा मामला है. इससे पहले कॉन्स्टेबल अमित राणा की मौत हुई थी. दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 1163 नये मामले सामने आए हैं, जो एक दिन में आए सबसे अधिक मामले हैं,