बिहार विधानसभा चुनाव : भाजपा की रणनीति तैयार,9 जून को अमित शाह करेंगे शंखनाद
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बिहार में चुनाव प्रचार का बिगुल अगले हफ्ते फूंकने की तैयारी कर ली है. कोरोना वायरस की वजह से अब चुनावी रैलियां अब शायद ही अगले कुछ चुनावों में देखने को मिले. इसी बीच खबर मिल रही है कि बीजेपी बिहार में चुनाव का बिगुल अगले हफ्ते फूंकने की तैयारी कर रही है. गृहमंत्री अमित शाह इस वीडियो कॉन्फ्रेंस, फेसबुक लाइव के जरिए एक सभा को संबोधित करेंगे. बिहार के बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने बताया कि पार्टी ने इस वर्चुअल के लिए 243 विधानसभा क्षेत्रों के एक लाख लोगों को तैयार है. इसके लिए उन लोगों के लिए भी व्यवस्था की गई जो सिर्फ भाषण सुनना चाहते हैं. 9 जून को होने वाली इस रैली के जरिए बीजेपी विधानसभा चुनाव के लिए अपने डिजिटल प्रचार अभियान की शुरुआत कर देगी.
भाजपा नेताओं के मुताबिक नौ जून को होने वाली इस रैली के बाद बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का डिजिटल प्रचार अभियान शुरु हो जाएगा. इसके बाद पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई बड़े नेता अलग-अलग तारीखों में वर्चुअल रैलियां करेंगे. सूत्रों के मुताबिक संजय जयसवाल ने यह भी बताया कि जेपी नड्डा की रैलियां दो भागों में होगी जिसमें पहले उत्तर बिहार और फिर दक्षिण बिहार को कवर किया जाएगा.