Indian Railway : सोमवार,1 जून से रेलवे चलाएगी 200 नई ट्रेन, एक दिन में 1.45 लाख से ज्यादा लोग करेंगे यात्रा

By Tatkaal Khabar / 02-06-2020 04:07:32 am | 11944 Views | 0 Comments
#

कोरोना लॉकडाउन के कारण थम चुकी रेलवे अब धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रही है। लंबी दूरी के लिए एसी स्पेशल ट्रेन चलाने के बाद अब रेलवे कल से पैसेंजर ट्रेनें भी चलाने जा रही है। एक जून से देश में करीब 200 पैसेंजर ट्रेन यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाएगी। रेलवे के मुताबिक, पहले ही दिन से करीब एक लाख 45 हजार यात्री यात्रा करेंगे। आज सुबह नौ बजे तक 25 लाख 82 हजार 671 यात्रियों ने बुकिंग कराई है।
पैसेंजर ट्रेन चलाने से पहले रेलवे तैयारी में जुट गई है। हजरत निजामुद्दीन, दिल्ली और नई दिल्ली स्टेशन पर यात्रियों की एंट्री और एक्जिट के लिए दिशानिर्देश तय किए गए हैं। रेलवे ने अभी तत्काल और प्रीमीयम बुकिंग पर रोक जारी रखी हैं, इनके अलावा सभी तरह की बुकिंग IRCTC के जरिये की जा रही है।