अब भारत ने कोविद के मामले में इटली को भी छोड़ा पीछे, पिछले 24 घंटे में 9,887 नए कोविड मरीज
गुजरात में COVID-19 की गिनती में सबसे बड़ा उछाल देखा गया, जहां पिछले 24 घंटों में 500 से अधिक लोगों को पॉजिटिव पाया गया. राज्य में COVID-19 रोगियों की कुल संख्या 19,094 है. तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों में 1,438 ताजा मामलों के साथ राज्य के कोरोना वायरस की संख्या बढ़कर 28,694 हो गई है.
केरल ने पहली बार एक दिन में 100 से अधिक कोरोना वायरस मामलों की सूचना दी. राज्य में 111 लोगों को पॉजिटिव पाया गया, जिसके साथ राज्य में कुल मामले 1,699 हो गए हैं. उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में भी कोरोना मामलों में सबसे अधिक वृद्धि देखी गई.
उत्तर प्रदेश में 496 नए मामले सामने आये. राज्य में अब कुल COVID-19 मामले 9,733 तक पहुंच गए हैं. जबकि पश्चिम बंगाल ने पिछले 24 घंटों में 427 COVID-19 मामलों की पुष्टि की. पश्चिम बंगाल में COVID-19 के 7,303 मामले हैं.