बृहस्पति करेंगे 30 जून को मकर राशि में प्रवेश, 6 राशियों को होगा फायदा
बृहस्पति 30 जून को मकर राशि में प्रवेश करेंगे और 20 नवंबर तक इसी राशि में रहेंगे. गुरु की धनु राशि स्वराशि है और अपनी राशि में गुरु प्रबल रहेंगे. जिससे 6 राशियों की परेशानियां कम होंगी. क्योंकि, गुरु का 30 जून से गोचर होना 6 राशियों के लिए लाभकारी है. इन्हें कई मायनों में सुख-शांति और मान-सम्मान प्राप्त होगा.
गुरु के गोचर से 6 राशियों को फायदा
मेष
गुरु का गोचर मेष के लिए बेहद शुभ है. कुंडली में नवम भाव धर्म, यात्रा, गुरु और ज्ञान को दर्शाता है. इस भाव राशि के जातकों की धर्म-कर्म के कामों में सक्रियता बढ़ेगी. meshजातक समाज के लिए काम करेंगे लोगों की मदद करेंगे. जिसका फायदा भी मिलेगा क्योंकि, ऐसा करने से गुरु ज्ञान में वृद्धि करेगा और समाज में मान-सम्मान दिलवाएगा. गुरु को गोचर से कार्यक्षेत्र में भी काफी लाभ मिलेगा.
कन्या
गुरु चौथे भाव में इस राशि के जातकों को सुख देगा और जातकों की माताओं के गुरु का स्थान शुभ साबित होगा. गोचर होने से आपको कार्यों में सफलता मिलेगा.अगर इस बीच आप वाहन खरीदना चाहते हैं तो मौका अच्छा है. वहीं अगर माता की तबीयत खराब है तो निश्चित रूप से उनकी सेहत में सुधार आएगा.
वृश्चिक
गुरु का इस राशि के धन भाव में होने से आर्थिक लाभ होगा और कमाई में वृद्धि होगी. अगर पैसे की बचत नहीं कर पाते तो इस बार आप बचत भी कर पाएंगे. इसके अलावा कुंडली का दूसरा भाव परिवार के लिए सुख-शांति और खुशियां लाएगा.
धनु
गुरु की राशि धनु है और इसमें गुरु का प्रवेश जातकों के लिए लाभदायी होगा. व्यवहार से लेकर परिवार में काफी बदलाव आएंगे.जातकों के ज्ञान में वृद्धि होगी और शादीशुदा जीवन भी खुशियों से भर जाएगा. अगर परिवार में साझेदारी का व्यापार है तो इसका लाभ जरूर मिलेगा.
कुंभ
राशि के लाभ भाव में गुरु के होने से आमदनी में बढ़ोतरी होगी और आर्थिक तंगी दूर होगी. हो सकता है कि, आय के नए साधन मिलेऔर किसी काम में अच्छी सफलता भी हासिल हो सकती है. इसलिए जो भी कार्य करें मन लगाकर करें. परिवार का हर काम में पूरा साथ मिलेगा.
मीन
गुरु गोचर से इस राशि के दशम भाव में प्रवेश होगा. ऐसे में नौकरी या नये व्यापार खोलने के बारे में सोच सकते हैं. कुल मिलाकर इस राशि के लिए गोचर का कार्यक्षेत्र में लाभ मिलेगा.अगर नौकरीपेशा हैं और कुछ समय से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है तो बहुत जल्द परेशानियां दूर होंगी.