दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सेल्फआइसोलेशन में, कल होगा COVID-19 Test

By Tatkaal Khabar / 08-06-2020 02:04:25 am | 14737 Views | 0 Comments
#

कोरोना वायरस के लक्षण दिखने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सेल्फ आइसोलेशन में हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली के सीएम केजरीवाल का मंगलवार को कोविड-19 के लिए परीक्षण किया जायेगा. 51 वर्षीय केजरीवाल डायबिटीज से पीड़ित हैं और उन्हें पुरानी खांसी भी है. उन्होंने रविवार को राज्य मंत्रिमंडल की एक बैठक की अध्यक्षता की थी, जिसमें सरकारी और निजी अस्पतालों में मरीजों के उपचार और दिल्ली के बॉर्डर खोलने को लेकर कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए थे.

आप नेता संजय सिंह ने कहा ''दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तबियत कुछ खराब चल रही है. उनको बुखार भी है और गले में दर्द भी. इस कारण उन्होंने खुद को घर में आइसोलेट कर लिया है. कल उनका टेस्ट होगा. वो डायबिटीज के भी पेशेंट हैं''.