न्यूजीलैंड समेत दुनिया के ये नौ देश हुए कोरोना मुक्त,भारत पर अभी संकट बरक़रार

By Tatkaal Khabar / 10-06-2020 02:25:32 am | 12407 Views | 0 Comments
#

कोरोना वायरस (Corona Virus) के बढ़ते खतरे के बीच दुनिया (World) के कई ऐसे देश हैं जो कोरोना महामारी (Corona Pandemic) से बिल्कुल मुक्त हो चुके हैं. जिसमें पहला नाम न्यूजीलैंड (New Zealand) का शामिल है. कोरोना वायरस का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. दुनियाभर (Worldwide) में अब तक चार लाख 13 हजार 731 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं 73 लाख 23 हजार 761 लोग कोरोना से संक्रमित (Corona Infected) हो चुके हैं. दुनिया के कई देशों की स्थिति भयावह होती जा रही है.

जिनमें अमेरिका (America), ब्राजील (Brazil), रूस (Russia), इंग्लैंड (Russia), भारत (India), पेरू (Peru) और मेक्सिको (Mexico) जैसे देश शामिल है. जहां रोजाना कई हजार नए मामले सामने आ रहे हैं. और सैकड़ों लोगों की मौत हो रही है. इसी बीच अच्छी खबर ये आई है कि दुनिया के नौ देशों ने कोरोना पर पूरी तरह से काबू पा लिया है. यानी ये नौ देश अब कोरोना मुक्त हो चुके हैं.

इनमें न्यूजीलैंड, तंजानिया, फिजी, मॉन्टेनीग्रो, वेटिकन सिटी, सेशेल्स, सेंट किट्स एंड नेविस, तिमोर लेस्ते और पापुआ न्यू गिनी शामिल हैं. बता दें कि ये सभी ऐसे देश हैं जहां जनसंख्या काफी कम है. जिसके चलते यहां की सरकारों को कोरोना पाने में ज्यादा कठिनाई नहीं हुई. लेकिन भारत जैसे विशाल जनसंख्या वाले देश के लिए ऐसा करना काफी मुश्किल नजर आ रहा है. बता दें कि न्यूजीलैंड और तंजानिया ने आठ जून को ही देश को कोरोना मुक्त घोषित कर दिया था.