चीन ने की LAC पर हिंसक झड़प ... दोनों पक्षों को हुआ नुकसान: भारत

By Tatkaal Khabar / 16-06-2020 03:40:33 am | 11754 Views | 0 Comments
#

भारत की वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के नजदीक पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ तनाव को कम करने के लिए बातचीत चल रही है। इसके साथ ही भारत ने गलवान घाटी में सोमवार की रात हुई हिंसक झड़प के लिए चीन को जिम्मेदार बताया गया है। 

विदेश मंत्रालय ने कहा, "पूर्वी लद्दाख के सीमावर्ती क्षेत्र में तनाव कम करने के लिए भारत और चीन राजनयिक और सैन्य स्तर पर चर्चा कर रहे हैं।" वहीं मंत्रालय ने साफ किया कि चीन की वजह से गलवान घाटी में झड़प हुई और इससे बचा जा सकता था।

उन्होंने कहा, "15 जून की देर शाम और रात को यथास्थिति में परिवर्तन करने के चीन की ओर से किए गए एकतरफा प्रयास के चलते हिंसक झड़प हुई। यदि उच्च स्तर पर चीन द्वारा सतर्कतापूर्ण रवैया अपनाया गया होता तो दोनों पक्षों की ओर हताहत नहीं होते।"

भारतीय सेना के बताया , पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में सोमवार (15 जून) को चीन के सैनिकों के साथ हिंसक झड़प के दौरान एक अधिकारी और दो सैनिक शहीद हो गए। पिछले 45 वर्षों में भारत-चीन सीमा पर इस तरह की पहली घटना है जो व्यापक तनाव को दर्शाता है। सेना ने यह भी कहा कि हिंसक झड़प के दौरान दोनों तरफ के सैनिक मारे गए हैं। बहरहाल, चीनी पक्ष की तरफ से मरने वालों के बारे में बीजिंग ने फिलहाल पुष्टि नहीं की है। बताया जा रहा है कि हिंसक टकराव के दौरान शहीद अधिकारी कर्नल व गलवान में एक बटालियन के कमांडिंग अफसर थे। तीनों सैनिक चीन की ओर से किए गए पथराव में घायल हुए जिसके बाद उनका निधन हो गया। हालांकि अभी इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि दोनों ओर से कोई गोलीबारी नहीं हुई।