भारत में बन रही कोविड-19 वैक्सीन को मिलीं बड़ी कामयाबी, ह्यूमन ट्रायल को मंजूरी

By Tatkaal Khabar / 29-06-2020 03:37:37 am | 11933 Views | 0 Comments
#

भारत बायोटेक द्वारा विकसित की जा रही भारत की पहली COVID-19 वैक्सीन - COVAXIN ™, के मानव क्लीनिकल परीक्षण के पहले और दूसरे चरण के लिए डीजीसीआई (DGCI) की अनुमति मिल गई है. भारत में तैयार की जा रही यह पहली वैक्सीन है जिसे इंसानों पर ट्रायल करने की मंजूरी मिली है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक ये परीक्षण जुलाई 2020 में शुरू हो जाएगा.

भारत में कोविड-19 वैक्सीन का निर्माण करने वाली ये कंपनी भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (NIV) के सहयोग से ये टीका तैयार करने के प्रयासों में लगी है. SARS-CoV-2 तनाव को NIV, पुणे में अलग कर दिया गया और भारत बायोटेक में स्थानांतरित कर दिया गया. भारत बायोटेक द्वारा स्वदेशी, निष्क्रिय टीका विकसित और निर्मित किया जा रहा है.

बता दें भारत समेत पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का प्रकोप बुरी तरह फैला हुआ है. इसे रोकने के लिए पूरी दुनिया में वैक्सीन को लेकर ट्रायल चल रहे हैं. भारत में भी कई कंपनियां कोविड-19 वैक्सीन पर काम कर रही हैं