LAC लद्दाख में बैकफुट पर चीनी ड्रैगेन, गलवान घाटी में 2 किमी पीछे हटे सैनिक

By Tatkaal Khabar / 06-07-2020 02:50:02 am | 11326 Views | 0 Comments
#

भारत  की जमीन पर कब्जा करने की मंशा लेकर लद्दाख बॉर्डर पर आए चीन की साजिश को भारत ने नाकाम कर दिया है. हालांकि सरकार से जुड़े सूत्रों के मुताबिक सेना पूरी तरह सतर्क है और एलएसी पर चीन की हर गतिविधि पर करीबी नजर बनाए हुए है. बात युद्ध स्तर की हो या फिर आर्थिक मोर्चेबंदी की, भारत ने चीन को ऐसा घेरा की चीन भारत की जमीन खाली कर पीछे हटने पर मजबूर हो गया.

खबर है कि चीन भारत की जमीन से दो किलोमीटर पीछे हट गया है. अंग्रेजी अखबार द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक चीनी सैनिक पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में जिस पोजिशन पर कब्जा किए हुए थे उसे छोड़कर दो किलोमीटर पीछे हट गए हैं. चीनी सैनिकों ने वो जगह खाली कर दी है जहां 15 जून को हिंसक घटना हुई थी जिसमें हमारे 20 जवान शहीद हो गए थे.

15 जून की हिंसक घटना के बाद चाइनीज पीपल्स लिब्रेशन आर्मी यानी पीएलए के सैनिक उस जगह से इधर आ गए थे जो भारत के मुताबिक एलएसी है. चीन को .के लिए भारत ने भी अपनी मौजूदगी को उसी अनुपात में बढ़ाते हुए बंकर और अस्थायी ढांजे तैयार कर लिए थे. भारतीय सेना भी चीनी सेना की आंखों में आंखें डालकर खड़ी थी.