इंडिया ग्लोबल वीक में PM मोदी आज करेंगे वर्चुअल उद्घाटन, कोरोना काल में होगा पहला अंतरराष्ट्रीय संबोधन

By Tatkaal Khabar / 09-07-2020 07:56:04 am | 11001 Views | 0 Comments
#

 ब्रिटेन में आयोजित 'इंडिया ग्लोबल वीक 2020' की शुरुआत आज से हो रही है. इसका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल उद्घाटन करेंगे. कोरोना संकट काल के इस दौर में पहली बार ऐसा होगा, जब पीएम मोदी किसी अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम का न केवल उद्घाटन करेंगे बल्कि उसे संबोधित भी करेंगे. भारत और चीन के रिश्तों में जारी तनातनी के बीच पीएम मोदी के इस अंतरराष्ट्रीय संबोधन का महत्व और बढ़ जाता है.

ब्रिटेन में आयोजित इस डिजीटल कार्यक्रम में 'आत्मनिर्भर भारत' पर एक ऐसी प्रस्तुति भी दी जाएगी जिसे पहले कभी नहीं देखा गया है. पीएमओ की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि तीन दिनों तक चलने वाले इस आयोजन का विषय है ‘बी द रिवाइवल : इंडिया ऐंड अ बेटर न्‍यू वर्ल्‍ड.’ इसमें 30 देशों के 5000 वैश्विक प्रतिभागियों को, 75 सत्रों में 250 वैश्विक वक्ता संबोधित करेंगे.

'इंडिया ग्लोबल वीक' का आयोजन जिसमें भारत दुनिया से और दुनिया भारत से मिलती है. 'इंडिया ग्लोबल वीक' हर साल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कॉन्फ्रेंस का आयोजन करता है. कोरोना को वजह से ये पहला मौका है कि इस बार इसे वर्चुअली आयोजित किया जा रहा है. माना जा रहा है कि यह भारत की वैश्वीकरण पर अब तक की सबसे बड़ी अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस है जिसमें दुनिया भर के 5000 से ज्यादा प्रतिभागी मौजूद रहेंगे जबकि 250 से ज्यादा वक्ता भाग लेंगे.

इंडिया ग्लोबल वीक के वेबसाइट पर दी गयी जानकारी के मुताबिक, इस बार तीन दिनों तक चलने वाली कॉन्फ्रेंस में व्यापार, रणनीतिक और सांस्कृतिक मुद्दों पर चर्चा होगी. इसके अलावा व्यापार, कला और संस्कृति से उभरती हुई प्रौद्योगिकियों, बैंकिंग और वित्त, फार्मा, रक्षा और सुरक्षा, सामाजिक प्रभाव और सभी महत्वपूर्ण विषयों पर वैश्विक विचार-विमर्श किया जाएगा.