ISC, ICSE Result 2020:12वीं और 10वी के नतीजों की घोषणा कल, सीआईएससीई cisce.org पर जारी करेगा परिणाम

By Tatkaal Khabar / 09-07-2020 04:36:22 am | 11352 Views | 0 Comments
#

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेश (सीआईएससीई) द्वारा देश भर के सम्बद्ध विभिन्न स्कूलों में कक्षा 12 यानि आईएससी रिजल्ट 2020 की घोषणा कल यानि 10 जुलाई 2020 को दोपहर 3 बजे की जाएगी। सीआईएससीई आईएससी रिजल्ट 2020 को काउंसिल की ऑफिशियल वेबसाइट, cisce.org पर जारी किया जाएगा और छात्र अपना आईएससी रिजल्ट 2020 जारी होने के बाद परिषद की वेबसाइट पर रिजल्ट पोर्टल पर विजिट करके मांगी गयी जानकारियों को सबमिट करके देख पाएंगे। छात्र अपने आईएससी 12वीं रिजल्ट 2020 के साथ ही साथ अपना स्कोर कार्ड भी देख पाएंगे। छात्रों को ध्यान देना चाहिए कि उन्हें अपना सीआईएससीई कक्षा 12 रिजल्ट 2020 देखने के लिए परिषद की ऑफिशियल वेबसाइट पर ही विजिट करना चाहिए क्योंकि आईएससी रिजल्ट 12वीं रिजल्ट 2020 एवं सम्बन्धित अपडेट्स आधिकरिक रूप से काउंसिल के पोर्टल पर ही जारी किये जाएंगे।

आईएससीई बोर्ड के स्टूडेंट्स का इंतजार कल समाप्त होने वाला है। आमतौर पर मई के महीने में जारी होने वाला रिजल्ट इस बार जुलाई में घोषित किया जा रहा है। सीआईएससीई (CISCE) द्वारा आज 9 जुलाई 2020 को जारी नोटिस के अनुसार ICSE यानी कि 10वीं की परीक्षाओं के नतीजों का ऐलान कल यानि 10 जुलाई 2020 को दोपहर 3 बजे किया जाएगा। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन ने नतीजों को जारी करने को लेकर तैयारियां पूरी कर ली हैं। इससे पहले काउंसिल ने जानकारी दी थी कि परिणामों की घोषणा 15 जुलाई तक की जा सकती है। बोर्ड रिजल्ट की घोषणा सीआईएससीई की आधिकारिक वेबसाइटर cisce.org पर करेगा। हालांकि छात्र-छात्रांए फिर भी लेटेस्ट अपडेट के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट का ही रूख करें, क्योंकि कोई भी ताजा और विश्वसनीय अपडेट आधिकारिक वेबसाइट पर ही अपडेट की जाएगी। इसलिए स्टूडेंट्स इस बात का ध्यान रखें। बता दें कि स्टूडेंट्स को उनके पिछले एग्जामिनेशंस और इंटर्नल असेसमेंट के आधार पर अंक दिए जाएंगे। बोर्ड एग्जाम में स्टूडेंट के तीन बेस्ट पेपर्स का एवरेज निकाला जाएगा, जिसके आधार पर उसे अंक दिए जाएंगे।