राशिफल 10 जुलाई : सिंह राशि को मिलेगा जीवनसाथी का सानिध्‍य

By Tatkaal Khabar / 10-07-2020 03:22:54 am | 15883 Views | 0 Comments
#

शुक्र वृषभ राशि में हैं। सूर्य,बुध,राहु मिथुन राशि में हैं। गुरु और केतु धनु राशि में हैं। शनि मकर राशि में हैं। चंद्रमा कुंभ राशि में हैं। मंगल मीन राशि में हैं। ग्रहों की स्थिति तटस्‍थ बनी हुई है। किसी प्रकार का कोई बड़ा परिवर्तन नहीं है। चंद्रमा अपना घर बदलते हैं हर सवा दो दिन में। बुध, गुरु और शनि अभी वक्री गति से चल रहे हैं। राहु और सूर्य का ग्रहण योग अभी चल ही रहा है। ग्रहों की स्थिति बिल्‍कुल भी ठीक नहीं है। यह जनमानस के लिए अच्‍छा समय नहीं कहा जाएगा। एहतियात बरतें, बहुत ध्‍यान रखें। पूजा-पाठ में मन लगाएं। ईश्‍वर सब अच्‍छा करेंगे। मध्‍यम समय मानकर आप ध्‍यान रखें।

राशिफल-
मेष-शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। व्‍यवसायिक क्षेत्र में नई स्थिति में आ सकते हैं आप। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम   से बेहतर की ओर है। प्रेम की स्थिति ठीक नहीं है। निर्णय लेने की क्षमता में दिक्‍कत है। सूर्यदेव को जल देते रहें।

वृषभ-शासन सत्‍ता पक्ष का सहयोग मिलेगा। उच्‍चाधिकारी प्रसन्‍न होंगे। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम में मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से यह पहले से बेहतर कहा जाएगा। हरी वस्‍तु पास रखें।

मिथुन-भाग्‍यवश कोई काम बनेगा। विपरीत परिस्थितियों पर रोक लगेगी। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम में दूरी बनी रहेगी। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से मध्‍यम की बेहतर की ओर कहा जाएगा। मां काली की अराधना करें।

कर्क-चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। थोड़ा बचकर पार करें। प्रेम,व्‍यापार ठीक है। स्‍वास्‍थ्‍य थोड़ा मध्‍यम है। काली वस्‍तु का दान करें। शनिदेव को प्रणाम करें।

सिंह-जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा। नजदीकियां बढ़ेंगी। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। प्रेम की स्थिति मध्‍यम है। संतान पक्ष पर ध्‍यान दें। पीली वस्‍तु पास रखें।

कन्‍या-रोग,ऋण, शत्रु पर भारी पड़ेंगे। हालांकि शत्रु उपद्रव करने की कोशिश करेंगे लेकिन हार होगी उनकी। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापार धीरे-धीरे चलता रहेगा। लाल वस्‍तु का दान करें।

तुला-भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। बाकी सब ठीक ठाक है। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर है। प्रेम में रुक-रुककर थोड़ी दूरी-नजदीकी चलती रहेगी। व्‍यापार भी धीरे-धीरे चलता रहेगा। शनिदेव को प्रणाम करते रहें।

वृश्चिक-घर में कुछ उत्‍सव हो सकता है। भूमि-भवन-वाहन की खरीदारी पर विचार हो सकता है। गृहकलह की भी आशंका है। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर है। प्रेम में खटर-पटर चलती रहेगी। मध्‍यम समय चलता रहेगा। बहुत अच्‍छा नहीं है लेकिन बुरा भी नहीं है। मध्‍यम समय चलता रहेगा। नीली वस्‍तुओं का दान करें।

धनु-किया गया पराक्रम सफलता दिलाएगा। योजनाएं फलीभूत होंगी। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम अच्‍छा है। व्‍यापार बेहतर है। पीली वस्‍तु पास रखें। नीली वस्‍तु का दान करें।

मकर-वाणी पर नियंत्रण रखें। पूंजी निवेश अभी न करें। धनागमन बना रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम की स्थिति में पहले से काफी सुधार है। मां काली की अराधना करें।

कुंभ-जिस चीज की जरूरत है, उसकी उपलब्‍धता रहेगी। उर्जावान बने रहेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम रहेगा। व्‍यापार ठीक-ठाक अच्‍छा है। प्रेम की स्थिति नकारात्‍मक बनी रहेगी। हरी वस्‍तु पास रखें। गणेश जी की वंदना करें।

मीन-खर्च की अधिकता से परेशान रहेंगे। अज्ञात भय सताएगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम में थोड़ी दूरी बनी रहेगी। ओम नम: शिवाय का जाप करें। सब अच्‍छा होगा।