इस भारतीय बिजनसमैन ने कोरोना वैक्सीन के लिए दान किए 3300 करोड़ रुपए
कोरोना वायरस के इलाज के लिए पूरी दुनिया में मेडिकल टीमें जुटी हुई हैं और बड़े-बड़े देशों को उम्मीद है कि वह वैक्सीन अवश्य तैयार कर लेंगे। इसी बीच स्टील टॉयकून लक्ष्मी निवास मित्तल ने कदम ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। मित्तल ने Oxford University को कोरोना वैक्सीन के लिए 3.5 मिलियन पाउंड (करीब 3300 करोड़ रुपये) का अनुदान दिया है। मित्तल परिवार ने यह अनुदान ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के vaccinology डिपार्टमेंट को दिया है। यह Jenner Institute के अंतर्गत आता है। इस अनुदान के बाद अब इसका नाम Lakshmi Mittal and Family Professorship of Vaccinology हो गया है।
जेनर इंस्टिट्यूट की स्थापना 2005 में ऑक्सफोर्ड और यूके इंस्टिट्यूट फॉर एनिमल हेल्थ के साथ पार्टनरशिप में की गई थी। पूरी दुनिया में वैक्सीन की पढ़ाई को लेकर इसे अव्वल माना जाता है। कोरोना महामारी में वैक्सीन की दिशा में यह काफी तेजी से काम कर रहा है। इतनी बड़ी दान राशि को लेकर मित्तल ने कहा कि कोरोना महामारी के बाद दुनिया को किसी भी तरह की महामारी के लिए पूरी तरह तैयार रहना होगा।
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का कहर दिनोंदिन बढ़ता ही जा रहा है और अब तक इसकी चपेट में 1.22 करोड़ से अधिक लोग आ चुके हैं तथा इससे 5.54 लाख से ज्यादा की मौत हो चुकी है। कोविड-19 के मामले में अमेरिका दुनिया भर में पहले, ब्राजील दूसरे और भारत तीसरे स्थान पर है। वहीं इस महामारी से हुई मौतों के आंकड़ों के मामले में अमेरिका पहले, ब्राजील दूसरे और ब्रिटेन तीसरे स्थान पर है।
अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार विश्व भर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,2232 745 हो गयी है जबकि 5,54304 लोगों ने जान गंवाई है। विश्व महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना से अब तक 3114846 लोग संक्रमित हो चुके हैं तथा 1,33,241 लोगों की मौत हो चुकी है। ब्राजील में अब तक 17,55,779 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं जबकि 69,184 लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 26,506 नये मामले सामने आये हैं और अब कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,93802 हो गई है। इसी अवधि में कोरोना वायरस से 475 लोगों की मृत्यु होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 21604 हो गई है। देश में इस समय कोरोना के 2,76685 सक्रिय मामले हैं और अब तक 4,95,513 लोग इस महामारी से निजात पा चुके हैं।