सचिन पायलट को पार्टी से बर्खास्त किए जाने के बाद समर्थकों ने लगाई इस्तीफों की झड़ी

By Tatkaal Khabar / 14-07-2020 03:56:35 am | 11167 Views | 0 Comments
#

राजस्थान के सियासी घमासान में आखिर कार सचिन पायलट को बड़ी कुर्बानी देनी पड़ी. सचिन पायलट को राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष के पद और राजस्थान के उपमुख्यमंत्री पद से बर्खास्त कर दिया गया. सचिन पायलट के अलावा उनके दो और समर्थक जो कि गहलोत सरकार के मंत्रिमंडल का हिस्सा रहे मंत्रियों को भी बर्खास्त कर दिया गया है. राजस्थान की सियासी उठापटक के बाद सचिन पायलट को ये बड़ी कुर्बानी देनी पड़ी. सचिन पायलट को बर्खास्त किए जाने के बाद टोंक में सचिन पायलट के समर्थन में इस्तीफों की झड़ी लग गई.
देखते ही देखते 70 से ज्यादा पदाधिकारी अपने इस्तीफे कांग्रेस आला कमान को सौंप चुके हैं. इन इस्तीफों के बाद सचिन पायलट ने अपने समर्थकों को धन्यवाद दिया है. उन्होंने अपने समर्थकों के इस सहयोग का धन्यवाद देते हुए ट्वीट किया कि, आज मेरे समर्थन में आए उन सभी लोगों को मैं दिल धन्यवाद देता हूं जो इस संकट की घड़ी में भी मेरे साथ खड़े हैं और इस सहयोग के लिए उनका आभार प्रकट करता हूं.