एयर इंडिया कुछ कर्मचारियों को 5 साल के लिए बिना वेतन के छुट्टी पर भेजेगी
कोरोना वायरस की वजह देश में रोजगार का संकट लगातार गहराता जा रहा है। अब सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया ने दक्षता, स्वास्थ्य और जरूरत जैसे पहलुओं के आधार पर कर्मचारियों की पहचान कर उन्हें पांच साल तक के लिए बिना वेतन अनिवार्य अवकाश पर भेजा जाएगा। इसकी प्रक्रिया कंपनी ने शुरू कर दी है।
लगातार घाटे का सामना कर रही एयर इंडिया ने फैसला किया है कि वह अपने कर्मचारियों को 6 महीने से लेकर 60 महीने की छुट्टी पर भेजेगी। एयर इंडिया ने ये फैसला हो रहे घाटे से उबरने के लिया किया है। इसके लिए एयर इंडिया बोर्ड की मंजूरी भी मिल गई है। बोर्ड ने चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर को एयर इंडिया के कुछ स्टाफ को बिना वेतन के पांच साल तक के छुट्टी पर भेजने की सिफारिश करने की इजाजत दे दी है। योजना के तहत एयर इंडिया के कर्मचारियों को 6 महीने के अवैतनिक अवकाश पर भेजने के बाद इसे 60 महीने यानी 5 साल तक के लिए बढ़ाया जा सकता है।
संकट से उबरने और लागत घटाने के लिए ये स्कीम
आधिकारिक आदेश में कहा गया है कि एयर इंडिया के सीएमडी राजीव बंसल अब कर्मचारियों को छह महीने से दो साल की अवधि के लिए छुट्टी पर भेज सकते हैं। इसे पांच साल तक के लिए बढ़ाया जा सकता है। बताया जा रहा है कि एयरलाइन संकट से उबरने और लागत घटाने के लिए ये स्कीम लेकर आई है। बता दें कि एयर इंडिया ने यह कदम ऐसे समय उठाया है, जब केंद्र सरकार एयरलाइन को बेचने की कोशिश कर रही है। फिलहाल एयरलाइन की बिक्री प्रक्रिया कोरोना वायरस प्रकोप के कारण अधर में लटक गई है।