UN में PM मोदी बोले- आयुष्मान भारत दुनिया का सबसे बड़ी हेल्थ स्कीम,हमारा लक्ष्य सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास

By Tatkaal Khabar / 17-07-2020 03:33:40 am | 12916 Views | 0 Comments
#

नई दिल्ली:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) संयुक्त राष्ट्र (UN) की आर्थिक एवं सामाजिक परिषद के सत्र को संबोधित कर रहे हैं. पिछले महीने UNSC में मिली जीत के बाद संयुक्त राष्ट्र में पीएम मोदी का यह पहला संबोधन है.इस साल संयुक्त राष्ट्र के उच्च स्तरीय सत्र की थीम है, 'कोविड-19 के बाद बहुपक्षवाद: 75वीं वर्षगांठ पर हमें किस तरह के संयुक्त राष्ट्र की आवश्यकता है.'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संयुक्त राष्ट्र (UN) की आर्थिक एवं सामाजिक परिषद के सत्र में संबोधन शुरू हो गया है. पिछले महीने UNSC में मिली जीत के बाद संयुक्त राष्ट्र में पीएम मोदी का यह पहला संबोधन है. बता दें कि पिछली बार शक्तिशाली सुरक्षा परिषद में अस्थायी सदस्य के तौर पर भारत को निर्वाचित किया गया था. 

प्रधानमंत्री ने ये सम्बोधन में कहा 
दूसरे विश्वयुद्ध के बाद दुनिया बदल गई है. भारत हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है.

 हमारा लक्ष्य सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास है. हमने आत्मनिर्भर अभियान चलाया.

कोरोना की लड़ाई को हमने जनआंदोलन बनाया है. कोरोना के मामले में भारत का रिकवरी रेट सबसे बेहतर है.

 कोरोना से लड़ाई के लिए आर्थिक पैकेज लाए. भारत ने शार्क कोविड फंड बनाया.

 पीएम मोदी ने संयुक्त राष्ट्र में अपने संबोधन में कहा कि भारत में कई योजनाएं चलाईं. सबको घर देने के लिए आवास योजना लेकर आए.

 भारत ने आपदाओं से तेजी से निपटने के लिए कई योजनाओं पर काम किया.

 भारत सरकार ने 6 साल में 40 करोड़ बैंक अकाउंट खोले हैं.

 हम गरीबों के खाते में सीधे पैसे पहुंचा रहे हैं. जरूरतमंद लोगों के खाते में सीधे मदद पहुंचाई है.

 हम एजेंडा 2030 को पूरा करने के लिए प्रयासरत हैं. विकास के रास्ते पर आगे बढ़ते हुए हम प्रकृति के बारे में भी सोच रहे हैं.

हमें चुनौतियों से मिलकर लड़ना होगा. हम विकासशील देशों की भी मदद कर रहे हैं.