ब्रिटेन में कोरोना वैक्सीन का इंसानों पर पहला ट्रायल सफल, जल्द मिलेगी खुशखबरी
कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में एक आशा की किरण नजर आ रही है. ब्रिटेन के ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से कोरोना वैक्सीन पर अच्छी खबर है. बताया जा रहा है कि शुरुआती परीक्षण में ब्रिटेन में कोरोना वायरस टीका प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में कारगर साबित हुआ है. पत्रिका में छापे रिसर्च के अनुसार वैक्सीन का इंसानों पर किये गए पहले ट्रायल का नतीजा अच्छा रहा है. रिसर्च पेपर में बताया गया है कि इंसानों पर कोरोना वायरस वैक्सीन ChAdOx1 nCoV-19 दिए जाने पर वायरस के खिलाफ प्रतिरोधक क्षमता पायी गई. साथ ही सुरक्षित भी पाया गया. पहला ट्रायल सफल रहने पर इसे अगले चरण के ट्रायल के लिए फाइनल कर दिया गया है.
ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों का कहना है कि उनके प्रायोगिक कोरोना वायरस टीके ने शुरुआती परीक्षण में सैकड़ों लोगों में सुरक्षात्मक प्रतिरोधक प्रतिक्रिया उत्पन्न की है, जिन्हें यह टीका लगाया गया था. ब्रिटिश शोधकर्ताओं ने पहली बार अप्रैल में लगभग 1,000 लोगों में टीके का परीक्षण शुरू किया था, जिनमें से आधे लोगों को प्रायोगिक टीका लगाया गया था. इस तरह के शुरुआती परीक्षणों को आमतौर पर केवल सुरक्षा का मूल्यांकन करने के लिए किया जाता है, लेकिन इस मामले में विशेषज्ञ यह भी देखना चाह रहे थे कि इसकी किस तरह की प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया होगी.