कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए बैंक कर्मचारियों ने हफ्ते में 5 दिन काम करने की मांग
देश में कोरोना वायरस मामलों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. कोविड के प्रसार को देखते हुए बैंक कर्मचारी यूनियनों ने हफ्ते में पांच दिन के कामकाज की मांग उठाई है. कर्मचारियों ने अपनी मांग में कहा है कि कामकाजी दिनों की संख्या को कम करने से उन बैंकरों को मदद मिलेगी, जिन्हें जनता के संपर्क में होने के कारण कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा बना हुआ है. जनवरी में इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (आईबीए) ने पांच दिन के कामकाजी सप्ताह के लिए यूनियनों के प्रस्ताव को खारिज कर दिया था, लेकिन कर्मचारियों को 19 प्रतिशत वेतन वृद्धि की पेशकश की गई थी.
वर्तमान में बैंकों में हर महीने और हर रविवार को दूसरे और चौथे शनिवार को छुट्टियां होती हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार ऑल इंडिया बैंक एम्प्लाइज एसोसिएशन ने एक बयान में कहा कि कोरोना वायरस का खतरा बैंकरों को सता रहा है, जहां वे आम जनता के साथ काम करते हैं, इसलिए उन्हें अब पांच दिन के सप्ताह की आवश्यकता है. एसोसिएशन ने कहा कि जब पूरी दुनिया चार-दिवसीय कामकाज कर रही है, देश अभी भी पांच-दिवसीय बैंकिंग का विकल्प तलाश रहा है.