प्रधानमंत्री मोदी की आधिकारिक नई वेबसाइट अब 22 भारतीय और 6 यूएन भाषाओं में होगी उपलब्ध
भारत सरकार ने प्रधानमंत्री की आधिकारिक वेबसाइट (Prime Minister Official Website) में बदलाव और इसे फिर से नए ढंग से डिज़ाइन करने के लिए गुरुवार को प्रस्ताव माँगा है राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस डिवीजन (National E Governence Division) के प्रस्ताव के अनुसार सरकार पीएम की आधिकारिक वेबसाइट के लिए एक योग्य और अनुभवी वेबसाइट एजेंसी को उक्त कार्य के लिए डिज़ाइन, उसके विकास और रखरखाव के लिए प्रायोजित करना चाहती है.
सरकार द्वारा जारी नई वेबसाइट को 22 भारतीय लोकल भाषाओ सहित 6 यूएन की भाषाओ में भी विकसित किया जायेगा. वर्तमान में इस वेबसाइट को 12 भाषाओ में देखा जा सकता है.
उक्त जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री की नई वेबसाइट में 22 देशी भाषाओ के तहत हिंदी, गुजराती, संस्कृत, मैथिली, पंजाबी, असमिया, उर्दू, बोडो, कश्मीरी, डोगरी, कन्नड़, कोंकणी, मलयालम, मणिपुरी, मराठी, नेपाली, उडि़या, संथाली, सिंधी, तमिल, तेलुगु और बंगाली भाषा को शामिल किया जायेगा.
इसी के साथ में नई वेबसाइट संयुक्त राष्ट्र (UN) की छह भाषाओं चीनी, अंग्रेजी, रूसी, अरबी, फ्रेंच और स्पेनिश में भी उपलब्ध होगी.
पीएम की नई वेबसाइट में एक ही ऑप्शन में अलग-अलग भाषाओं में जाने विकल्प होगा. जिसमे प्रधानमंत्री द्वारा सोशल मीडिया पर डाले जा रहे पोस्ट को शामिल किया जाएगा. सरकार द्वारा मांगे गए आवेदन पर कंपनी या न्यूज़ एजेंसी 30 जुलाई तकअपने प्रपोजल को सरकार के पास जमा करवा सकती है. इस बारे में 7 अगस्त को प्रोजेक्ट फाइनल किया जाएगा.