Rafale In India: अंबाला एयरबेस पर उतरे राफेल, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया स्वागत

By Tatkaal Khabar / 29-07-2020 02:11:49 am | 12642 Views | 0 Comments
#

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वायुसेना को बधाई दी

राफेल लड़ाकू विमान भारत पहुंच गए हैं. बुधवार को शानदार तरीके से अंबाला एयरबेस पर पांचों विमान लैंड हुए, जहां इन्हें वाटर सैल्यूट दिया गया.


फ्रांस से आ रहे पांच राफेल फाइटर जेट्स के पहले बैच ने अंबाला एयर बेस में सुरक्षित लैंडिंग कर ली है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने ट्विटर से इसकी जानकारी दी. उन्होंने लिखा कि जेट्स अंबाला में सुरक्षित रूप से उतर गए हैं. भारत में राफेल लड़ाकू विमानों का टच डाउन हमारे सैन्य इतिहास में एक नए युग की शुरुआत है. ये मल्टीरोल विमान क्रांतिकारी बदलाव लाएंगे.

रक्षा मंत्री ने कहा ''मैं भारतीय वायुसेना को बधाई देता हूं. मुझे यकीन है कि 17 स्क्वाड्रन, गोल्डन एरो, "उदयम अजाश्रम" के अपने आदर्श वाक्य को जीना जारी रखेंगे. मुझे बेहद खुशी है कि IAF की युद्धक क्षमता को समय पर बढ़ावा मिला है.'' उन्होंने कहा ''मैं COVID महामारी प्रतिबंधों के बावजूद विमान और उसके हथियारों की समय पर डिलीवरी सुनिश्चित करने के लिए फ्रांसीसी सरकार, डसॉल्ट एविएशन और अन्य फ्रांसीसी कंपनियों को धन्यवाद देता हूं''.


फ्रांस से भारत पहुंचे पांचों राफेल लड़ाकू विमानों की हरियाणा के अंबाला एयरबेस पर सफलतापूर्वक लैंडिंग हो गई है। वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया सहित कई आला अधिकारी विमानों के स्वागत के लिए अंबाला एयरबेस पर मौजूद रहे। वॉटर सैल्यूट के साथ राफेल विमानों का स्वागत किया गया। बता दें कि, फ्रांस से मिलने वाले राफेल विमानों की ये पहली खेप है। इन विमानों ने सोमवार को फ्रांस से उड़ान भरी थी, जिसके बाद ये UAE में रुके और बुधवार दोपहर भारत की जमीन पर उतरे।

संस्कृत के श्लोक से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राफेल का स्वागत किया।

राष्ट्ररक्षासमं पुण्यं,

राष्ट्ररक्षासमं व्रतम्,

राष्ट्ररक्षासमं यज्ञो,

दृष्टो नैव च नैव च।।

नभः स्पृशं दीप्तम्...
स्वागतम्! #RafaleInIndia
फ्रांस से अंबाला एयरबेस पहुंचे 5 राफेल फाइटर जेट्स को 'वॉटर सैल्यूट'।