63 फीसदी लोग नहीं चाहते कि ट्रेन चले, 72 फीसदी लोग विमान सेवा शुरू करने के खिलाफ: सर्वे
कोलकाता : केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से बुधवार (29 जुलाई, 2020) को अनलॉक 3 के गाइडलाइंस जारी किये जाने से पहले देश भर के 72 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे मल्टीप्लेक्स सिनेमा हॉल और जिम जाने के पक्ष में नहीं हैं. 63 प्रतिशत लोगों का मानना है कि स्थानीय ट्रेन सेवा शुरू नहीं की जानी चाहिए, क्योंकि इससे कोरोना वायरस संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ेगा. एक सर्वेक्षण में यह जानकारी सामने आयी है.
सोशल मीडिया आधारित मंच ‘लोकल सर्कल्स' द्वारा देश के 255 जिलों में 34,000 लोगों के बीच कराये गये सर्वेक्षण में सामने आया कि 72 प्रतिशत लोग संक्रमण फैलने की आशंका के कारण अगले 60 दिन तक मल्टीप्लेक्स सिनेमा हॉल जाने के पक्ष में नहीं हैं. सिर्फ छह फीसदी लोगों के विचार अलग हैं.
कंपनी के मुताबिक, एक अगस्त से अनलॉक-3 (Unlock 3.0) के दिशा-निर्देश की घोषणा आने से पहले लोगों की नब्ज टटोलने के विचार से सर्वेक्षण किया गया था. सर्वे करने वालों ने कहा कि एक अगस्त से मेट्रो और स्थानीय रेल सेवा पुनः शुरू करने के मुद्दे पर 63 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे इसके पक्ष में नहीं हैं. 29 प्रतिशत लोगों के अनुसार स्थानीय रेल सेवा पुनः शुरू की जानी चाहिए.