Corona Virus Updates: भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 20 लाख के पार, 41 हजार से ज्यादा लोगों की मौत

By Tatkaal Khabar / 07-08-2020 03:27:41 am | 10611 Views | 0 Comments
#

कोरोना वायरस (Corona Virus) का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. भारत (India) में कोरोना संक्रमितों (Corona Infected) की संख्या तेजी से बढ़ रही है. यहां कोरोना पीड़ित (Corona Patient) का आंकड़ा बढ़कर 20 लाख के पार पहुंच गया है. वहीं दुनियाभर (Worldwide) में ये संख्या बढ़कर एक करोड़ 92 लाख 53 हजार 777 हो गई है. वहीं पूरे विश्व (Entire World) में अब तक कोरोना से सात लाख 17 हजार 644 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि दुनियाभर में अब तक एक करोड़ 23 लाख 55 हजार 145 लोग इलाज के बाद ठीक भी हो चुके हैं. लेकिन अभी भी 61 लाख 80 हजार 988 लोग कोरोना का दंश झेल रहे हैं.

पिछले चौबीस घंटों के दौरान दुनियाभर में करीब दो लाख 88 हजार नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान 7300 से ज्यादा लोगों की जान गई है. कोरोना से प्रभावित (Corona Infected) अमेरिका (America) में कोविड-19 (COVID-19) संक्रमितों की संख्या 50 लाख के आंकड़े को पार कर गई है. यहां अब तक 50 लाख 32 हजार 179 लोग कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) हो चुके हैं. जिनमें से एक लाख 62 हजार 804 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 25 लाख 76 हजार 668 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. यहां अभी भी 22 लाख 92 हजार 707 लोग कोरोना का दंश झेल रहे हैं.


पिछले 24 घंटों के दौरान यहां 58 हजार 611 नए मामले सामने आए हैं और 1,203 लोगों की जान गई है. अमेरिका के बाद ब्राजील में कोरोना संक्रमितों की संख्या सबसे अधिक है. यहां अब तक 29 लाख 17 हजार 562 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. जिनमें से 98 हजार 644 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं इलाज के बाद 20 लाख 47 हजार 660 लोग ठीक भी हो चुके हैं. हालांकि ब्राजील (Brazil) में अभी भी साल लाख 71 हजार 258 लोग कोरोना से पीड़ित हैं. पिछले चौबीस घंटों के दौरान यहां 54 हजार 801 नए मामले सामने आए हैं और 1,226 लोगों की मौत हुई है. ब्राजील के बाद भारत के हालात सबसे खराब हैं.