कृषि विकास से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और ग्रामीण अर्थव्यवस्था होगी मजबूतः अमित शाह

By Tatkaal Khabar / 09-08-2020 04:14:50 am | 12071 Views | 0 Comments
#

केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने किसानों की आय दोगुना करने और कृषि विकास के लिए कई अभूतपूर्व कदम उठाए हैं। ‘एग्रीकल्चर इंफ़्रास्ट्रक्चर फंड’ से कोल्ड स्टोरेज, संग्रह केंद्रों, प्रसंस्करण इकाइयों जैसे अनेकों बुनियादी ढाचों के निर्माण को गति मिलेगी। इससे मेहनती किसान अपनी उपज का सही मूल्य प्राप्त कर पाएंगे। इससे रोजगार के नये अवसर उत्पन्न होंगे और ग्रामीण अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी।

रविवार को अपने ट्वीट्स में शाह ने यह भी कहा कि कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की नींव है। इसको सशक्त करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी सरकार 6 वर्षों से प्रयासरत है। गृहमंत्री ने ट्वीट में कहा, ‘मुझे विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के इन अथक प्रयासों से आने वाले समय में भारतीय कृषि विश्वस्तरीय होगी’। गृहमंत्री ने कहा कि कृषि व ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए आज प्रधानमंत्री मोदी ने कैबिनेट द्वारा पारित 100000 करोड़ रुपये के एग्रीकल्चर इंफ़्रास्ट्रक्चर फंड की शुरुआत की और साथ ही पीएम-किसान के तहत 8.5 करोड़ किसानों के खातों में 17000 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफ़र की। इसके लिए प्रधानमंत्री जी का आभार व्यक्त करता हूं।