पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भी हुए कोरोना वायरस से संक्रमित , ट्वीट कर दी जानकारी
देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. पूर्व राष्ट्रपति ने सोमवार को एक ट्वीट कर जानकारी दी कि वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके आगे उन्होंने अपने संपर्क में आने वाले लोगों को कोविड-19 टेस्ट कराने की सलाह दी.
प्रणब मुखर्जी ने ट्वीट कर लिखा, "मैं किसी और चेकअप के लिए अस्पताल आया था, जहां मुझे पता चला है कि मैं कोविड-19 से संक्रमित हूं. पिछले हफ्ते मेरे संपर्क में आए हुए लोगों से मैं आग्रह करता हूं कि वो खुद को आइसोलेट कर लें और अपना कोविड-19 टेस्ट करा लें."
बता दें कि इसके पहले देश के कई बड़े नेता कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. कुछ का इनमें से अभी इलाज चल रहा है, कुछ को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. देश के गृहमंत्री अमित शाह भी कोरोना वायरस से जूझ रहे हैं. वह गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं. इसके अलावा पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान तथा जल संसाधन मंत्री अर्जुन मेघवाल भी कोरोना संकमित हैं.