एक कार्यकर्ता, एक MLA बनकर काम करता रहूंगा - सचिन पायलट

By Tatkaal Khabar / 11-08-2020 03:30:05 am | 11305 Views | 0 Comments
#

पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट मंगलवार शाम को जयपुर पहुंच गए है। यहां पर मौजूद कांग्रेस समर्थकों ने उनका स्वागत किया है। इसके बाद पायलट ने अपने समर्थक विधायकों के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की।पायलट ने कहा कि मेरे बारे में जो कहा गया मुझे दुख है उस बात का, जिस प्रकार के शब्दों का इस्तमाल किया गया। मैंने उस समय भी प्रतिक्रिया नहीं दी थी, आज भी नहीं दूंगा। जिसने जो कहा भूल जाना चाहिए। दुख जरूर होता है, लेकिन राजनीति में संवाद का एक लेवल बनाए रखना चाहिए ।
सचिन पायलट कहा कि मैंने पार्टी से कोई मांग नहीं रखी है। मैं एक कार्यकर्ता, एक MLA बनकर काम करता रहूंगा